छत्तीसगढ़

पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर ओम प्रकाश वर्मा की मौत में नया खुलासा, मित्र गणों और परिजनों ने की थी उच्च स्तरीय जांच की मांग

स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG04 HP 5241 ने पीछे से ओमप्रकाश वर्मा को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई

AINS NEWS… पूर्व ज्वाइंट कलेक्टर ओमप्रकाश वर्मा का 21 मई को सड़क दुर्घटना के बाद निधन हो गया था, जिस पर आशंका व्यक्त करते हुए उनके परिजन और मित्र गणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। जांच की शिकायत पर डीडी नगर थाने के स्टाफ ने जांच की तो पाया कि 21 मई को स्वर्गीय ओमप्रकाश वर्मा अपने वाहन एक्टिवा से घर जा रहे थे तभी स्पीड ब्रेकर पर उनकी एक्टिवा अनियंत्रित हो गई और वह गिर गए इस दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG04 HP 5241 ने पीछे से ओमप्रकाश वर्मा को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई। सी सी टी वी फुटेज़ के माध्यम से सफेद रंग स्कोर्पियो वाहन का पता चला था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वाहन छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के किसी अधिकारी का है। जो मंत्रालय में पदस्थ है।

Advertisement

वाहन पर छत्तीसगढ़ शासन लिखा हुआ था। इस घटना के गवाह मुंगेश्वरी बंजारे और ईश्वर कुमार सिसोदिया थे, इन्होंने ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और स्कॉर्पियो द्वारा ठोकर मारे जाने की बात बताई। पुलिस ने अपनी जांच में इस बात का भी उल्लेख किया है उक्त स्कॉर्पियो वाहन और उसके मालिक की तलाश जारी है। स्कूटी के फोटोज से साफ दिखता है कि स्कूटी में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। स्कूटी को ए एम हॉस्पिटल तक मुँह ढक कर मुंगेश्वरी बंजारे व ईश्वर कुमार सिसोदिया ने पहुंचाया। हॉस्पिटल से अपना बिना नाम पता दर्ज करवाये ही चले गए थे।

 

सूत्रों से पता चला है कि मुंगेश्वरी बंजारे ने ही स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश वर्मा के मोबाइल फोन से दुर्घटना की सूचना भी दी थी लेकिन अपना नाम पता नहीं बताया था। अब यह बात साफ है कि स्वर्गीय ओम प्रकाश वर्मा के परिजन और मित्र गणों ने उनके मौत पर जो आशंका व्यक्त की थी वह कहीं ना कहीं सच साबित हुई है। अब सवाल यह उठता है कि क्या स्वर्गीय ओमप्रकाश वर्मा को ठोकर मारने वाली स्कॉर्पियो उन्हीं व्यक्तियों की थी जिनके खिलाफ ओमप्रकाश वर्मा राजस्व विभाग में जमीन से जुड़े मामलों की अपील किए थे? हो सकता है यह वही लोग हो जिन्होंने स्वर्गीय वर्मा के ऊपर                                                                            यह हमला किया है?

 

Related Articles

Back to top button