छत्तीसगढ़

नीलेश क्षीरसागर अपने इन्नोवेटिव सोच और आइडिया के  लिए जाने जाते हैं, 2011 बैच के आईएएस नीलेश क्षीरसागर को कांकेर का नया कलेक्टर बनाया गया

बतौर आईएएस सबसे पहली पोस्टिंग राजनांदगांव में हुई। बतौर कलेक्टर पहली पोस्टिंग जशपुर में हुई

AINS NEWS… लोकसभा चुनाव आचार संहिता ख़त्म होते ही आईएएस अफसरो के तबादले से शुरुआत हुई है.लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद आज 7 जून को आईएएस अधिकारियों के लिए तबादला आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह को सरकार ने मंत्रालय वापिस बुला लिया है। उन्हें मंत्रालय में गृह और जेल विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। अभिजीत पहले भी मंत्रालय के गृह विभाग में तैनात रह चुके हैं।

2021 बैच के आईएएस वासु जैन को सारंगढ़ एसडीएम से वापिस बुलाकर उन्हें मंत्रालय में योजना और सांख्यिकी विभाग में अवर सचिव बनाया गया है।

नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर 2011 बैच के आईएएस हैं। मूलत: पुणे के रहने वाले क्षीरसागर आईएएस से पहले महाराष्‍ट्र सिविल सेवा की परीक्षा पास कर डिप्‍टी कलेक्‍टर बने थे। उनकी बतौर आईएएस सबसे पहली पोस्टिंग राजनांदगांव में हुई। बतौर कलेक्टर पहली पोस्टिंग जशपुर में हुई। वे इसके अलावा महासमुंद जिले के कलेक्टर भी रहे। नीलेश क्षीरसागर अपने इन्नोवेटिव सोच और आइडिया के  लिए जाने जाते हैं। दूसरे अफसरों से अलग वे संगीत प्रेमी भी हैं। इसके अलावा उन्होंने जशपुर में पदस्थ रहते हुए पर्यटन, शिक्षा, चाय बागान ट्राइबल टूरिज्म के साथ स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काफी काम किया।

Related Articles

Back to top button