पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करेगा वैश्य समाज – कन्हैया अग्रवाल, वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन की स्थापना दिवस पर आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय
कौशल उन्नयन के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे
AINS NEWS रायपुर… वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की कार्यसमिति की बैठक सोमवार 17 जून, 2024 सोमवार को वृंदावन हाल, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित की गई | बैठक के प्रारंभ में वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन की 10 वी स्थापना के अवसर पर महात्मा गाँधी जी, संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्व. संतोष अग्रवाल जी को पुष्पांजलि अर्पित किया गया |
वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन समाज के सभी घटकों को जोड़ते हुए मजबूत संगठन के निर्माण की दिशा में अग्रसर है । संगठन के द्वारा कौशल उन्नयन, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सामाजिक गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। प्रति माह शहर, प्रदेश एवं समाज के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा ।
वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों के सुझाव के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि समाज को संगठित करने प्रत्येक घटकों के प्रमुखों से संपर्क कर उन्हें हर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा । प्राप्त सुझाव के आधार पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यों में सहभागिता बढ़ाते हुए नवरात्र के पावन अवसर पर रास गरबा और दिसंबर माह में आनंद मेला आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया । बैठक में मैथिलीशरण गुप्त उद्यान के व्यवसायीकरण को लेकर चिंता जताते हुए इस संबंध में नगर निगम के महापौर और कमिश्नर के समक्ष विरोध दर्ज करने का निर्णय भी लिया गया । कौशल उन्नयन के लिए प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर एवं विभिन्न उपकरणों की रिपेयरिंग करने का प्रशिक्षण प्रारंभ करने निर्णय लिया गया । कौशल उन्नयन वर्कशॉप के लिए श्री अरुण सिंघानिया द्वारा सहयोग किया जायेगा |
बैठक के प्रारंभ में महामंत्री ऋषि गुप्ता ने संस्था के स्थापना दिवस और वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा विगत वर्षो में किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला । संगठन के विस्तार, कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल, अशोक वैश्य, वरिष्ठ सलाहकार मदन तालेड़ा, सारंगढ़ जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष अशोक गोयल, लखनलाल बानी, पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता, राकेश केसरवानी, गौतम लुंकड़, संतोष बाघमार, पिंटू बैद, राजेश केडिया, नितेश अग्रवाल, मनोज एस गोयल, अजय गुप्ता, श्रीमती रजनी घरड़े, श्रीमती शशि बागड़ी, श्रीमती रेखा केसरवानी एवं श्रीमती संगीता जैन ने सारगर्भित सुझाव रखें, इन्हीं सुझावों के आधार पर कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया ।
राजधानी में एक बेहतरीन स्कूल बनाने और नया रायपुर के सत्यसाई हॉस्पिटल में बच्चों के हार्ट का इलाज कराने आने वाले लोगों के लिए मंगल भवन बनाने पर चर्चा हुई इस योजना के लिए शासन या बड़े धमार्थ ट्रस्टों के साथ चर्चा की जाएगी । सक्ती जिले में जिला अध्यक्ष अमरलाल अग्रवाल द्वारा प्रति माह आयोजित किए जा रहे नेत्र जाला शिविर के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया ।
बैठक में सर्वसम्मति से आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण करने के साथ कार्यक्रम संपादन के लिए संयोजकों की नियुक्ति की गई ।
कौशल उन्नयन के लिए अशोक गुप्ता एवं रजनी घरडे, विचार गोष्ठी के लिए अशोक वैश्य, लखनलाल बानी एवं राकेश केसरवानी, स्वास्थ्य शिविर के लिए कमलेश नथवानी, पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रीमती रजनी घरडे, संगठन विस्तार के लिए अशोक वैश्य, अशोक गुप्ता, राकेश केशरवानी, श्रीमती शशि बागड़ी, श्रीमती संगीता जैन एवं रेखा केसरवानी, रास गरबा और आनंद मेला के आयोजन के लिए कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, नितेश अग्रवाल एवं राजेश केडिया को जिम्मेदारी दी गई है
बैठक के अंत में छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष स्व श्री विजय दम्मानी जी को श्रधांजलि दी गई एवं आभार प्रदर्शन कमलेश नथवानी द्वारा किया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से शरद गुप्ता, राजू गुप्ता, डी आर साहू , प्रवीण खरे, प्रतीक अग्रवाल, अनिल कश्यप सहित पदाधिकारीगण, महिला एवं युवा इकाई के सदस्यगण उपस्थित थे |