RAIPUR

रेस्ट हाउस में मारपीट का मामला, पीड़ित की रिपोर्ट पर तीन लोगों पर मामला दर्ज

अमलेश्वर निवासी मोनू साहू, जय साहू और खुड़मुडा निवासी धर्मेंद्र सोनकर के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध

AINS NEWS…. जामगांव एम के रेस्ट हाउस में मारपीट का मामला आखिरकार अमलेश्वर थाने में दर्ज हो गया। आवेदक पवन खंडेलवाल द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में अमलेश्वर निवासी मोनू साहू, जय साहू और खुड़मुडा निवासी धर्मेंद्र सोनकर के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पवन खंडेलवाल का डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया जा रहा है।

आवेदक पवन खंडेलवाल रविवार को शाम अपने घर पर था उसी समय जय साहू उनके पास आया और कुछ चर्चा करना है कह कर अपनी गाड़ी में बिठाया।पवन खंडेलवाल को ग्राम जामगांव एम के गेस्ट हाउस लेकर जाया गया जहां मोनू साहू, धर्मेंद्र सोनकर पहले से बैठे थे कुछ देर बाद किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ तभी मोनू साहू, धर्मेंद्र सोनकर और जय साहू ने पवन खंडेलवाल के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए लात घुसा एवं हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे एवं जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मारपीट से पीड़ित के आंख में कंधे में और कमर में चोटें आई हैं। घटना से भयभीत पीड़ित ने अपने ड्राइवर राकेश को फोन करके बुलाया उसके आने पर उसके साथ घर वापस आया। घर पहुंचने पर देखा कि उसके गले में पहने सोने का चेन नहीं था। अमलेश्वर पुलिस अपराध दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है वहीं पवन खंडेलवाल का डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button