मनोरंजन

श्रेयस और तुषार की ‘कपकपी’ जल्द ही लेकर आ रही है डर और हँसी का जबरदस्त डोज़

हॉरर-कॉमेडी के प्रति समझ और नज़रिए ने 'कपकपी' को एक यूनिक टच

AINS NEWS… क्या होगा जब डर के साथ-साथ हंसी भी छिपकर आपके पीछे आ जाए? हॉरर-कॉमेडी के दीवानों के लिए एक बड़ी खबर है, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म ‘कपकपी’ 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

इसे दिवंगत फिल्मकार संगीथ सिवन ने निर्देशित किया है, जिनकी हॉरर-कॉमेडी के प्रति समझ और नज़रिए ने ‘कपकपी’ को एक यूनिक टच दिया है। फिल्म में सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी, दिनकर शर्मा और अभिषेक कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएँगे।

Advertisement

फिल्म के निर्माता जयेश पटेल ने बताया, “संगीथ जी ने फिल्म का पहला कट हमें दे दिया था और अब यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके विज़न को पूरा करने का एक वादा बन गया है। ‘कपकपी’ एक आउट-ऑफ-द-बॉक्स हॉरर-कॉमेडी है, नॉन-प्रेडिक्टेबल, थोड़ा शरारती और पूरी तरह अनफिल्टर्ड।”

श्रेयस तलपड़े ने इसे संगीथ सिवन की बेहतरीन हॉरर-कॉमेडी करार देते हुए कहा, “यह वह डर है, जो रोंगटे खड़े कर दे, लेकिन पूरी तरह हावी नहीं होता। संगीथ सर मेरे लिए पिता के समान हैं।”

तुषार कपूर के लिए ‘कपकपी’ एक नॉस्टैल्जिक रीयूनियन रही, उन्होंने कहा, “ओइजा बोर्ड की थीम हिंदी फिल्मों में कम ही देखने को मिलती है। संगीथ जी ने हमें स्क्रिप्ट के भीतर खेलने की पूरी आज़ादी दी, यही वजह है कि किरदार इतने रियल लगते हैं। यह फिल्म मेरे लिए ‘क्या कूल हैं हम’ के बाद घर वापसी जैसी है।”

तो तैयार हो जाइए 23 मई को डर और हंसी के इस नए कॉम्बो के लिए ‘कपकपी’ हर फ्रेम में एक सरप्राइज लेकर आ रही है।

 

Related Articles

Back to top button