मुख्यमंत्री श्री बघेल से आज सर्किट हाउस सूरजपुर में फाइटिंग गेम खिलाड़ी चंदन कुमार ने मुलाकात की
मुख्यमंत्री से खेलने जाने के लिए और ठहरने आदि के लिए सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।
AINS RAIPUR…मुख्यमंत्री श्री बघेल से आज सर्किट हाउस सूरजपुर में फाइटिंग गेम खिलाड़ी चंदन कुमार ने मुलाकात की। 18 वर्षीय रुनियाडीह निवासी चंदन वुशु, थोडा, थांगता, एथेलिमा जैसे फाइटिंग गेम्स का खिलाड़ी है। चंदन ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है । थोडा खेल में हिमाचल प्रदेश के शिमला में चंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
चंदन में मुख्यमंत्री से मिलकर कहा कि गरीब किसान परिवार का बेटा हूं। छत्तीसगढ़ की तरफ से नेशनल कंपीटिशन में खेलने जाने का खर्चा ज्यादा होता है। राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में चयन होने के बाद भी खुद के खर्च पर खेलने जाना संभव नही हो पा रहा है। चंदन ने बताया कि 11 मई को रायपुर में पंकरेशन एथेलिमा की स्पर्धा में खेलने जाना है।उसने मुख्यमंत्री से खेलने जाने के लिए और ठहरने आदि के लिए सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।