क्राइम

तेलीबांधा इलाके में युवती को गोली मारकर लूट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने 11 को चोरी और 12 मई को लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

AINS RAIPUR…थाना तेलीबांधा इलाके के एफआईटीबी कैफे के पास युवती को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी पोलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों ने 11 को चोरी और 12 मई को लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी का 2 मोबाइल, नगदी और घटना में प्रयुक्त 1 कट्टा 4 खाली कारतूस ,1 धारदार चाकू और 1 दो पहिया वाहन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गई है।

आरोपी जतिन तलरेजा पूर्व में भी वाहन चोरी के दो प्रकरण थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं एक प्रकरण थाना कोतवाली सहित थाना पंडरी से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल निरूद्ध रह चुका है। गिरफ्तार आरोपी जतिन तलरेजा (21 वर्ष) निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर और अनिल पोपतानी (28 वर्ष) निवासी भोईपारा लाखेनगर थाना पुरानीबस्ती रायपुर है। स्थायी पता एमपी कैंप खेबर लैंड थाना माधवनगर जिला कटनी मध्यप्रदेश है। पूछताछ में आरोपियों ने कट्टा एवं कारतूस को मध्यप्रदेश के कटनी से लाना बताया। आरोपी जतिन तलरेजा पूर्व में भी वाहन चोरी एवं प्रतिबंधात्मक की धाराओं के तहत जेल जा चुका है।

Related Articles

Back to top button