छत्तीसगढ़

स्वच्छता में रायपुर को नम्बर 1 बनाने महापौर ने सफाई ठेकेदारों से मांगा सुझाव

निगमायुक्त ने कहा सभी सफाई कर्मियों की 7 घण्टे की हाजरी जरूरी

AINS RAIPUR…महापौर एजाज ढेबर ने आज शहर के सफाई ठेकेदारों की बैठक लेकर शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने के लिए समझाइश दी। साथ ही उन्हें कुछ टिप्स भी दिए।
निगम मुख्यालय भवन के तीसरे तले में आज दोपहर हुई इस बैठक में निगमायुक्त प्रभात मलिक, एमआईसी सदस्य नागभूषण राव, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, उपायुक्त ए के हलदार, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे के साथ ही सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल थे। महापौर श्री ढेबर इंदौर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर लौटे हैं। वहां से प्राप्त अनुभवों के आधार पर उन्होंने ठेकेदारों को आवश्यक सुझाव दिए। वहीं उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे।

उन्होंने रात्रि कालीन सफाई के साथ दिन में भी सफाई पर दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ठेका पद्धति में सुधार और कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ठेकेदारों से चर्चा की।
निगमायुक्त श्री मलिक ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी सात घण्टे काम करे यह बात सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी समय पूर्व ही काम बंद कर देते हैं। इसे लेकर ठेकेदारों को जिम्मेदारी देते

Advertisement

Related Articles

Back to top button