BREAKING..छत्तीसगढ़ी सिनेमा के ये निर्माता होंगे आमआदमी पार्टी में शामिल…टोपी पहनकर थामेंगे झाड़ू का साथ
टूरा नई जाने फेम सीमा कौशिक भी जोगी कांग्रेस में शामिल हुईं थी

AINS RAIPUR…छत्तीसगढ़ी सिनेमा में कई बार ऐसे अवसर आये है जब इस विधा से जुड़े लोगो को राजनैतिक पार्टियां अपने दल में शामिल की है , बता दें की टूरा नई जाने फेम सीमा कौशिक भी जोगी कांग्रेस में शामिल हुईं थी ,इसी तरह शुक्रवार को जाने माने फिल्म निर्माता राकी दासवानी के आप पार्टी में प्रवेश को लेकर सरगर्मी रही , सुबह एक मुलाकात में बकायदा उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया गया ,इसके पूर्व भी अभिनेत्री मुस्कान साहू की आप पार्टी में शामिल होने की ख़बरें आई थी और उन्हें गरियाबंद का जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा
फिल्म निर्माता राकी दासवानी ने बताया कि उनका मन भी राजनैतिक पार्टी में शामिल होने का है ,लेकिन कांग्रेस भाजपा को छोड़कर आप पार्टी ही एक विकल्प है जहां वे जाकर छत्तीसगढ़ी सिनेमा और उनसे जुड़े कलाकारों ,तकनीशियनों और सभी की बाते और मुद्दे उठा सकते है , उन्होंने बताया कि शाम को सारी अटकले ख़त्म हो जायेगी और सब पता चल जाएगा |