छत्तीसगढ़

BREAKING..सकल जैन समाज पहुंचा राजभवन , छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के खिलाफ शिकायत

रायपुर की सडको पर उतरा जैन समुदाय

AINS RAIPUR…छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की जैन समाज और उनके मुनियों के खिलाफ टिप्पणी से आहत सकल जैन समाज ने राजधानी में आधे दिन का व्यापार बंद करवा के अपना विरोध दर्ज किया तो वहीँ राज्यपाल से मुलाक़ात कर पुरे घटनाक्रम की जानकारी दी , जैन समाज के लोगों ने कहा कि कुछ वर्षो पहले आस्तित्व में आई छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अलग अलग जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने बालोद जिला बंद कराने को लेकर गुंडरदेही में व्यापारियों को दौड़ा दौड़ा कर पिटा , दुकाने बंद करवाई और जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की ,जिसे लेकर सकल जैन समुदाय में रोष व्याप्त है ,शनिवार को जैन समाज के सैकड़ो लोगो ने अपने मुनियों के साथ शहर में मार्च किया और राज्यपाल से शिकायत की साथ ही उन्होंने उचित कार्यवाई की मांग की

Related Articles

Back to top button