राष्ट्रीय
“निरहुआ चलल लोकसभा” ये फिल्म का नाम नहीं है , हकीकत है आजमगढ़ से लड़ेंगे उपचुनाव
आज़मगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को टिकट दिया है. इस सीट से अखिलेश यादव सांसद थे
AINS DESK…भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश की आज़मगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को टिकट दिया है. इस सीट से अखिलेश यादव सांसद थे और विधानसभा चुनाव में करहल सीट से जीतने के बाद उन्होंने संसद से इस्तीफ़ा दिया जिसके बाद ये सीट खाली हुई है.इससे पहले ‘निरहुआ’ इस सीट पर लोकसभा चुनाव अखिलेश यादव से हार चुके हैं. यूपी की दूसरी लोकसभा सीट रामपुर से बीजेपी ने घनश्याम लोधी को चुनावी मैदान में उतारा है.
इसके अलावा त्रिपुरा की टाउन बोरदोवली सीट से राज्य के नए मुख्यमंत्री डॉ. माणिक शाह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पांच राज्यों की नौ सीटों पर होने वाली लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.