छत्तीसगढ़
रायपुर में भी अग्निपथ योजना का विरोध, युवा कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
वे लोग भाजपा सांसद सुनील सोनी के घेर का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
रायपुर। केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ का विरोध छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो गया है। युवा कांग्रेस ने शनिवार को रायपुर के राजीव चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। वे लोग भाजपा सांसद सुनील सोनी के घेर का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
युवा कांग्रेस नेता विनोद कश्यप की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में अग्निपथ योजना का विरोध किया। तय हुआ था कि प्रदर्शनकारी पदयात्रा करते हुए भाजपा सांसद सुनील सोनी के घर तक जाएंगे। उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकेंगे। बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन से युवा कांग्रेसियों को रोक दिया।