मोदी सरकार ने घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में 50 रु.वुद्धि की

केन्द्र में बैठी जनविरोधी मोदी सरकार ने घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में 50 रु.वुद्धि कर दी हैं अब रायपुर में प्रति गैस सिलेंडर की क़ीमत 1124रु. हो गया हैं 2021से लगातार घरेलू गैस की दाम एक वर्ष में 218रु. की की गई हैं
महिला कांग्रेस की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा जी केआदेश पर माननीय सांसद lप्रदेश अध्यक्ष श्री मति फूलोदेवी नेताम जी शहर जिला महिला कांग्रेस को निर्देशित किया हैंl
छ. ग.पीसीसी कार्यकारणी महिला कांग्रेस प्रभारी शकून डहरिया जी एवं
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उषा रंज्जन श्रीवास्तव जी और शहर जिला अध्यक्ष आशा चौहान की उपस्थिति में हुई
गंगा यादव, ममता राय, सुनीता शर्मा कु. कल्पना सागर, प्रवक्ता वंदना राजपूत, अनुषा श्रीवास्तव, सायरा खान, प्रगति बाजपेई, संध्या वर्मा , अपर्णा फ्रांसिस शकुंतला करुणा कुर्रे,नूतन लता सुश्री शशि शर्मा, अनसुया राय देवकी लोहा,भुनेश्वरी डहरिया, कार्तिका भुवाल,कौशिल्या तोमर,ज्योति राव,पूनम यादव,गीता सिंह, डिम्पल तबसुम आरती प्रीति सारथी ,
मल्लिका प्रजापति,पुष्पा महानन्द,रिजवाना बेगम, मनीषा शर्मा , कविता वर्मा, संध्या वर्मा, प्रीति सारथी,सुधा सिन्हा, ज्योति पीटर,पदमनी ढीमर,रुखमनी यादव,आदि महिला कांग्रेस उपस्थित थी