AINS NEWS… मोदी सरनेम से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर मोदी सरनेम को लेकर दिए गए फैसले पर आज सूरत की अन्य अदालत अपना फैसला सुना सकती है. आपको बता दें कि सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी पाते हुए 2 साल केस की अधिकतम सजा सुनाई थी. इसके बाद देश की सियासत में बवाल मच गया था.
कोर्ट से सजा सुनाने के बाद राहुल गांधी की लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत उनकी संसद सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया था. अगर आज के फैसले में दोषी ठहराये जाने और सजा सुनाये जाने के फैसले पर रोक लगती है तो राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती है.