छत्तीसगढ़
प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने शपथ, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे झीरम घाटी मेमोरियल
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर परिजनों को ढांढस बंधाया और दोषियों को सजा दिलवाने का आश्वासन भी दिया

AINS NEWS…झीरम घाटी कांड की आज दसवीं बरसी है, इसे लेकर मुख्यमंत्री ने 10 साल पूर्व शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं को श्रद्धांजलि देने झीरम मेमोरियल पहुंचे, इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उनकी याद में 2 मिनट का मौन भी रखा । परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को पुनः शांति का टापू बनाने की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि आज से ठीक 10 वर्ष पहले परिवर्तन यात्रा लेकर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नक्सलियों के द्वारा रचे गए चक्रव्यूह में फंस गए थे और उनकी गोलियों से शहीद हो गए थे, इस घटना ने सभी को चौंका दिया था, मुख्यमंत्री ने इस मौके पर परिजनों को ढांढस बंधाया और दोषियों को सजा दिलवाने का आश्वासन भी दिया।