सामाजिक भवन भी सुरक्षित नहीं, चोर ले गए सरिया काटकर लोहा, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पाई चोरों को
पुलिस प्रशासन की कार्रवाई न होने से शहर में असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है

AINS NEWS…मामला केशकाल का है जहां धोबी समाज का सामाजिक भवन सरकारी स्वीकृति से बनाया जा रहा है, निर्माणाधीन धोबी समाज के सामाजिक भवन से अज्ञात चोरों ने सरिया काट कर वहां से लोहे की चोरी कर ली है, इसकी शिकायत धोबी समाज के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव से भी की है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से समाज द्वारा प्रश्नचिन्ह खड़ा किया जा रहा है, मामले की गंभीरता से जांच कराने को लेकर समाज द्वारा एक पत्र भी थाना प्रभारी केशकाल को सौंपा गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला निर्माण समिति द्वारा डीहीपारा बोरगांव में धोबी समाज का भवन निर्माण किया जा रहा है जहां चोरों ने हाथ साफ करते हुए भवन में उपयोग आने वाले लोहा और सरिया की चोरी कर ली, सामाजिक लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की कार्रवाई न होने से शहर में असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है