बॉलीवुड एक्टर गूफी पेंटल का हुआ निधन, छत्तीसगढ़ी फिल्मों से भी था उनका नाता
जानकारी के मुताबिक एक्टर का अंतिम संस्कार आज दोपहर अंधेरी में किया जाएगा

AINS NEWS…महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल अब नहीं रहे, गूफी पेंटल का निधन हो गया है, एक्टर का अंतिम संस्कार आज अंधेरी में होगा, प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्टर गूफी पेंटल बीमारी की वजह से लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे, उनकी तबीयत कई दिनों से नाजुक बनी हुई थी, डॉक्टर ने उनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी लेकिन आज सुबह मुंबई के अस्पताल में 78 वर्ष की उम्र में गुफी पेंटल ने आखिरी सांसे ली और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए, जानकारी के मुताबिक एक्टर का अंतिम संस्कार आज दोपहर अंधेरी में किया जाएगा, इस खबर से टीवी और सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है, बता दें कि गुफी पेंटल का छत्तीसगढ़ी सिनेमा से भी नाता रहा है, वे कई बार फिल्मों के सिलसिले में छत्तीसगढ़ आते रहे हैं और महतारी फिल्म में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी
