कोडागांव के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के उपर सोमनाथ पोटाई ने लगाए आरोप, आज तक पार्टी का झंडा नहीं उठाया और केशकाल विधानसभा से प्रत्याशी बनने का सपना देख रहे
सोमनाथ पोटाई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के विधायक के कार्यों से घबरा गई है
के.शशिधरण…धनोरा/केसकाल से
AINS NEWS….कोंडागांव के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम वर्तमान में शासकीय सेवा के कार्यभार में हैं, उन्होंने राजनीति में दिलचस्पी दिखाते हुए केशकाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है, इसके लिए उन्होंने शासकीय सेवा से वीआरएस लेने के लिए आवेदन भी कर दिया है, लेकिन शासन से अभी मंजूरी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दिमोड़ा के रहने वाले नीलकंठ टेकाम कोंडागांव में कलेक्टर भी रह चुके हैं और अब वे केशकाल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, जिसे लेकर वर्तमान विधायक संतराम नेताम के प्रतिनिधि सोमनाथ पोटाई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के विधायक के कार्यों से घबरा गई है इसलिए दूसरी विधानसभा के व्यक्ति को केशकाल में खड़ा करने की सोच रही है।
सोमनाथ ने कहा कि संतराम नेताम के कार्यकाल में विकास तेज गति से हुआ और हर विधानसभा क्षेत्र की मांग को वे पूरा करते आए हैं इसलिए उनको हरा पाना भारतीय जनता पार्टी के बस में नहीं है। नीलकंठ टेकाम के भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश को लेकर सोमनाथ पोटाई ने कहा कि जिस व्यक्ति ने आज तक पार्टी का झंडा नहीं उठाया उसे अगर भारतीय जनता पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी तो उसकी हार निश्चित है।