मनोरंजन

“गले लग जा मोर जान” 7 मार्च को सिनेमाघर में, रियाज खान और शालिनी विश्वकर्मा की जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी

एक और रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म, "गले लग जा मोर जान" रियाज और शालिनी विश्वकर्मा की जोड़ी

एक और रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म, “गले लग जा मोर जान” रियाज और शालिनी विश्वकर्मा की जोड़ी
AINS NEWS… श्री राम फिल्म छत्तीसगढ़ के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म “गले लग जा मोर जान” 7 मार्च को सिनेमाघर में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में रियाज खान और शालिनी विश्वकर्मा की जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म के निर्माता रामनाथ साहू, मनोज, संजू साहू और श्याम खूंटे हैं। फिल्म को निर्देशित किया है ओम चौधरी ने। यह फिल्म एक रोमांटिक प्रेम कहानी के साथ पारिवारिक ताने-बाने से सजी है। फिल्म के बेहद खूबसूरत गीतों को स्वर से सजाया है कंचन जोशी, अनुराग शर्मा, इमरान सिद्दीकी, विवेक शर्मा और सुनील सोनी ने।


फिल्म के अन्य कलाकारों में छत्रपाल साहू, स्वराज जायसवाल, पूजा साहू, पूजा शुक्ला समेत ढेर सारे कलाकारों ने अभिनय किया है। कलाकारों को सजाने और संवारने का काम अंजू उरांव और रीना हिरवानी ने संभाला है। “गले लग जा मोर जान” के डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा जाने-माने फिल्म वितरक अमन पिक्चर्स के अलक राय ने संभाला है। अलक राय ने बताया कि यह फिल्म सात मार्च को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित की जा रही है।

Advertisement

 

Related Articles

Back to top button