छत्तीसगढ़
फोर्स की मौजूदगी में पेड़ो की कटाई शुरू , सैकड़ो पेड़ो पर चली मशीने
लम्बे समय से हो रहा विरोध , लेकिन कटने लगे वृक्ष

AINS DESK…स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बीच हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है। परसा काल ब्लाक के सेकंड फेस के कोल ब्लॉक को खोलने को लेकर हो रही है पेड़ों की कटाई। बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई जारी है। ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
घाटबर्रा के पेंड्रामार जंगल में पेड़ों की कटाई के लिए पहुंची है टीम। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल भी ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि अंबिकापुर, सूरजपुर और कोरबा जिले की सीमा पर मौजूद परसा कोल ब्लाक राजस्थान सरकार को आबंटित किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद विरोध और तेज हो गया है।