छत्तीसगढ़

जुआ फड़ पर पुलिस ने दी दबिश, 11 जुआरी गिरफ्तार

आरोपियों के फड एवं पास से जुमला रकम 30,550 रूपये, 52 पत्ती ताश की जप्ती किया गया है

रायगढ़। रात्रि पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एन. एस. मरकाम को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम रेगडी मंदिर के पास बिजली खंभे के नीचे कुछ जुआडियान 52 पत्ते तास से जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर थाने से अतिरिक्त बल लेकर थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया ।

इस दौरान दो अलग-अलग जुआ फड पर जुआरी- (01) सफरूदीन खान पिता समरूददीन खान उम्र 31 साल सा0 झरियापाली थाना घरघोडा (02) ओमप्रकाश चंद्रा पिता मनोहर लाल चंद्रा उम्र 34 साल सा0 वार्ड क्रमांक 07 लैलूंगा (03) सेवलाल पिता सुंदर लाल माझी उम्र 33 साल सा0 खोखराआमा थाना घरघोडा (04) टोनी अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल उम्र 35 साल लैलूंगा (05) प्रेम कुमार पिता भुनेश्वर गुप्ता उम्र 38 साल सा0 ब्लाक आफिस के सामने लैलूंगा (06) धीरेन्द्र पिता छोटू साव उम्र 23 साल सा0 बाजारपारा लैलूंगा (07) उतरा चौहान पिता रामप्रसाद उम्र 30 साल सा0कोटरीमाल थाना घरघोडा (08) भुनेश्वर सिंह पिता महावीर साहू वार्ड क्रमांक 06 लैलूंगा (09) दीपक पटेल पिता ननकी पटेल उम्र 21 साल सा0 झरियापाली थाना घरघोडा (10) धर्मेन्द्र पिता हरिहर चौहान उम्र 28 साल सा0 कोटरीमाल थाना घरघोडा (11) सुंदर लाल पिता मंदरू राम राठिया उम्र 35 साल सा0 नवापारा घरघोडा को पुलिस टीम पकड़ी।

Advertisement

आरोपियों के फड एवं पास से जुमला रकम 30,550 रूपये, 52 पत्ती ताश की जप्ती किया गया है, आरोपियों पर थाना लैलूंगा में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। जुआ रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक जयशरण चन्द्रा, राम रतन भगत, भेनासियुस खेस और आरक्षक अमरदीप एक्का शामिल थे

Related Articles

Back to top button