राष्ट्रीय

Weather Update : देश के कई हिस्‍सों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, मौमस विभाग ने किया जारी

आइएमडी की ओर से जारी ताजा अपडेट में इस हफ्ते देश के अधिकांश हिस्‍सों में भारी बारिश की बात कही गई है। जान‍िये इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज...

नई दिल्‍ली: इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे देश में समय से छह दिन पहले ही पहुंच गया जिससे देश के कई हिस्‍सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने जुलाई में उत्तर, मध्य भारत और दक्षिण प्रायद्वीप के अधिकतर हिस्सों में सामान्‍य या इससे अधिक बारिश का पूर्वानुमान व्‍यक्त किया है। आइएमडी की ओर से जारी ताजा अपडेट में इस हफ्ते देश के अधिकांश हिस्‍सों में भारी बारिश की बात कही गई है। जान‍िये इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में वज्रपात के साथ ही भारी से ज्‍यादा भारी बारिश का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्‍न हिस्‍सों में बारिश होगी। समाचार एजेंसी एएनआइ ने मौसम विभाग के हवाले से बताया कि मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी और महाराष्ट्र के कई अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इससे पहले से ही बारिश से बेहाल लोगों की समस्‍याएं बढ़ने की आशंकाएं हैं

मौसम विभाग की ओर से जारी आल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि 05-08 जुलाई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्‍न हिस्‍सों में वज्रपात के साथ व्यापक बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं। 07 और 08 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर के विभिन्‍न हिस्‍सों में भारी बारिश जबकि 06 तारीख को पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 04 से 08 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और 05-08 के दौरान पश्चिमी राजस्थान में ज्‍यादा भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

राजधानी और आसपास के जिलों में पांच जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रुख कर सकता है। हालांकि रविवार देर शाम ही भारी बारिश हो गई। राज्यस्तरीय पूर्वानुमान में छह जुलाई से पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button