छत्तीसगढ़
IPL टीम की तरह बोली लग रही है अफसरों की, बीजेपी नेता ने छग सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि, पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा

अबिंकापुर। जिले में बुधवार को भाजपा भवन में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने अकलतरा में हुए रेप मामले को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कलेक्टर, एसपी और थाना प्रभारियों के ट्रांसफर को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
बता दें कि, पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रदेश में कलेक्टर, एसपी, थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों की आईपीएल टीम की तरह बोली लग रही है. पहले राज्य में ऐसा कभी नहीं हुआ है. प्रदेश में कलेक्टर और एसपी की बोली लगाकर अपनी पोस्टिंग करा रहे हैं