स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा – बाल बाल बचे स्कूली छात्र
स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों में डर का माहौल बना ही है वहीं स्कूली बच्चे भी अब स्कूल जाने से कतरा रहे है

AINS RAIGARH…रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम बांसजोर में स्थित सरकारी स्कूल के एक कमरे की छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर गया। दोपहर विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय के कक्ष में हुई इस घटना के समय क्लासरूम में कोई नहीं था। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसके बाद एक तरफ जहां स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों में डर का माहौल बना ही है वहीं स्कूली बच्चे भी अब स्कूल जाने से कतरा रहे है।वहीं इस घटना के बाद स्टाफ और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर मंडरा रहे संभावित खतरे को भांपते हुए स्टाफ सदस्यों ने एक पंचनामा तैयार कर इसकी जानकारी भी वरिष्ठ अधिकारियों काे दे दी। लेकिन इसके बाद भी बच्चो की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए मजबूरी में इसी स्कूल के भवनो में कक्षाएं संचालित की जा रही है जिससे स्कूली बच्चों के ऊपर खतरा बना हुआ है।