छत्तीसगढ़

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद सुरेश चन्नावर ने किया 70लाख के सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन

जुनेजा ने वार्ड के गलियों में पहुंचकर जर्जर सड़को का जायजा लिया एवम खराब सड़को को चिन्हांकित कर डामरीकरण करने के लिए निर्देशित किया

AINS NEWS…उत्तर विधानसभा इंदिरा गांधी वार्ड के सत्यनारायण धर्मशाला के समीप उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद सुरेश चन्नावर ने क्षेत्रवासियों के साथ विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर 70 लाख की लागत से बनने वाली सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया, जुनेजा ने वार्ड के गलियों में पहुंचकर जर्जर सड़को का जायजा लिया एवम खराब सड़को को चिन्हांकित कर डामरीकरण करने के लिए निर्देशित किया यह सड़क धर्मशाला से नहर पारा के मुख्य सड़क तक एवं रेलवे स्टेशन की ओर अंदर के मोहल्ले की सड़कों का किया जाएगा, क्षेत्र के अधिकाधिक घर व्यवसायिक गतिविधियों में संचालित हो रही है व क्षेत्र रहवासियों के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी, जुनेजा ने कहा की उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में लगभग सभी गली मोहल्ले में सड़को की स्थिती पूरी तरह सुधर चुकी है बचे हुए और भी कही खराब सड़को का मुआयना कर उन्हे भी डामरीकरण कराने की बात कही, यह सड़क क्षेत्र डेढ़ किलोमीटर तक क्षेत्र को कवर करेगी क्षेत्र की बहनों एवम पार्षद सुरेश चन्नावर ने विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर एमआईसी सदस्य एवम क्षेत्र पार्षद सुरेश चन्नवार ,पार्षद रितेश त्रिपाठी,पार्षद अमितेश भारद्वाज, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे,बबलू गुप्ता ,कमल घृतलहरे,प्रमोद शर्मा,रज्जू जंघेल,गौतम यादव,राजेंद्र जंघेल, तेजसिंह जंघेल,तरुण जंघेल,किशन जंघेल,राजकुमार जंघेल,संध्या जंघेल, नीमा जंघेल,बुधन जंघेल,नितिन चावडा,राहुल जंघेल, सविता जंघेल,भावेश जंघेल,नीता जंघेल, पानबाई जंघेल, पिंटू माली लोक निर्माण विभाग अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button