छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 34 ट्रेनें हुई कैंसिल

इससे पहले रेलवे ने मंगलवार को 18 ट्रेनों को सात से 20 जुलाई तक रद करने का निर्णय लिया था।

रायपुर। रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है। लोगों को उम्मीद थी कि 10 जुलाई से 21 एक्सप्रेस और 12 मेमू पटरी पर दौंड़ेगी तो राहत मिलेगी, लेकिन रेलवे ने इनके परिचालन के लिए एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। रेलवे के इस निर्णय से लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। रेलवे ने 33 ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाए जाने का आदेश जारी किया है। इससे पहले रेलवे ने मंगलवार को 18 ट्रेनों को सात से 20 जुलाई तक रद करने का निर्णय लिया था।

गौरतलब है कि रेलवे की तरफ से 25 से 9 जुलाई तक के लिए 21 एक्सप्रेस और 12 मेमू ट्रेनों को गत दिनों रद किया गया था। लोकल ट्रेनें रद होने से भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव और भाटापारा से सफर करने वाले यात्रियों को काफी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों का एक सप्ताह इंतजार बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस : 10 से 16 जुलाई बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस: 9 से 15 जुलाई रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस : 10 से 16 जुलाई जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस : 9 से 15 जुलाई अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस : 10 से 16 जुलाई नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस : 11 जुलाई तक

Advertisement

Related Articles

Back to top button