छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना विस्फोट, 11 कर्मचारी निकले संक्रमित
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के भिलाई जिले में एक ही दिन में 61 नए कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया हैं।
भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। कोरोना वैरिएंट ओमीक्रॉन धीरे-धीरे पदेश के सभी जिलों में अपने पैर पसार रहा है। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 मरीजों समेत कुल 61 मरीज मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के भिलाई जिले में एक ही दिन में 61 नए कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया हैं।
बताया जा रहा है कि भिलाई जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुर्सीपार के 11 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही एनसीसी के 3 कैडेट्स की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा एक ही घर के 4 सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,55,244 हो गई है