राष्ट्रीयव्यापार

अडानी ग्रुप को तीन दिनों में लगा 80000 करोड़ रुपए का झटका

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से लगे बड़े झटके के बाद रिकवरी मोड में थे, लेकिन महज तीन दिन में अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप 23 मार्च को 9,70,730 करोड़ रुपए की तुलना में 79,980 करोड़ रुपए गिरकर 8,90,750 करोड़ रुपये रह गया.

AINS NEWS… अडाणी ग्रुप की कंपनियां के शेयर में बीते तीन दिनों में फिर से बाजार में गिरने लगा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से लगे बड़े झटके के बाद रिकवरी मोड में थे, लेकिन महज तीन दिन में अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप 23 मार्च को 9,70,730 करोड़ रुपए की तुलना में 79,980 करोड़ रुपए गिरकर 8,90,750 करोड़ रुपये रह गया.

कॉर्पोरेट डेटाबेस AceEquity के आंकड़ों से पता चलता है कि अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप सोमवार को 29,931.64 करोड़ रुपए और शुक्रवार को 594.18 करोड़ रुपए घट गया. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज मंगलवार को 7.08 फीसदी गिरकर 1,601.25 रुपए पर आ गया. तीन दिन में यह 11 फीसदी लुढ़का है. अडाणी पोर्ट्स भी 5.11 फीसदी गिरकर 596.95 रुपए पर आ गया है, जो तीन दिन की गिरावट के साथ 8.55 फीसदी पर आ गया.

NDTV में गिरावट सबसे ज्यादा रहा 

अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी विल्मर और एनडीटीवी में मंगलवार को 5 फीसदी लोअर सर्किट लगा. अडाणी ग्रुप के दो शेयरों एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में क्रमश: 4.22 फीसदी और 2.91 फीसदी की गिरावट आई. वहीं एनडीटीवी तीन दिनों में 13.77 फीसदी गिर गया और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला अडाणी ग्रुप का स्टॉक रहा. इसके बाद इस अवधि में अडाणी पावर (13.59 फीसदी नीचे) और अडानी विल्मर (12.60 फीसदी नीचे) का नंबर आता है.

सबसे कम प्रभावित शेयर

अंबुजा सीमेंट्स (3.49 फीसद नीचे), अडाणी ग्रीन एनर्जी (4.78 फीसद नीचे), अडाणी ट्रांसमिशन (6.32 फीसद नीचे) अडाणी ग्रुप के शेयरों में से थे, जो तीन दिन की गिरावट में सबसे कम प्रभावित हुए थे. तीन दिनों की अवधि में एसीसी और अडानी टोटल गैस प्रत्येक में 7 फीसदी की गिरावट आई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button