छत्तीसगढ़
देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मणिपुर हिंसा पर जताई चिंता
मणिपुर में आदिवासी समुदाय पर जो अत्याचार हो रहे हैं और हत्याएं हो रही हैं उन पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए

AINS NEWS…गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट बिलासपुर में सौंपा, ज्ञापन में मांग की गई कि मणिपुर में आदिवासी समुदाय पर जो अत्याचार हो रहे हैं और हत्याएं हो रही हैं उन पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए साथ ही मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा विधायक द्वारा पेशाब किए जाने पर भी निंदा व्यक्त की, मंडला जिले में भी आदिवासी स्कूली छात्राओं को पानी की बोतल में पेशाब मिला कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है उस पर भी जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसी तरह मध्यप्रदेश के इंदौर, सागर और शिवपुरी जिले में दलित समाज के साथ अमानवीय कृत्य किए जा रहे हैं, जिनसे आदिवासी समाज अपने आप में नीचा महसूस कर रहा है, ऐसे कृत्यों पर तत्काल कार्यवाही की जाए।