छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण, सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

स्वतंत्रता दिवस के बहुत सारे मायने एवं उद्देश्य हैं जिसे सहेज कर रखना होगा

AINS NEWS मनेंद्रगढ़….स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने 15 अगस्त को कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बहुत सारे मायने एवं उद्देश्य हैं जिसे सहेज कर रखना होगा। हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है जिसमें सबको समान अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र ध्वज तिरंगा हम सभी को एक सूत्र में बांधता है। स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे पूर्वजों के बलिदान व संघर्षों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवकों को अपनी जिम्मेदारी को सर्वोत्कृष्ट ढंग से निर्वहन कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने में सहायक बनना चाहिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्रीमती अभिलाषा पैकरा डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगत, ज़िला पंचायत के नोडल अधिकारी श्री पीके हरित सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button