राष्ट्रीय
इमानदारी की मिसाल बना यह बच्चा , जाने क्या किया इस बच्चे ने….
तमिलनाडु के यासीन को सड़क पर मिले पचास हजार रूपए, लेकर पहुंचा थाने
AINS DESK…सुपर स्टार रजनीकान्त की गोद में बैठे इस बालक का नाम मोहम्मद यासीन है , इसे सड़क पर लावारिस हालत में पचास हजार रूपए मिले , उन रुपयों को लेकर वह सीधे नजदीक के पुलिस स्टेशन गया और वहां थानेदार से कहा कि यह रूपए जिसके भी हों उसे ढूंढकर लौटा दीजिये पता नहीं वह किस मुसीबत में हो ,थानेदार ने उस बच्चे की बात सुनकर ख़ुशी जाहिर की और उसे इनाम देने की घोषणा भी की