Google Chrome पर Live Caption एक्टिवेट करना है आसान, काम हो जाएंगे आसान
बता दें कि Chrome में लाइव कैप्शन का इस्तेमाल करना काफी आसान है. आए जानते हैं कैसे आप Chrome में चलाए जाने वाले मीडिया के लिए, लाइव कैप्शन की सुविधा चालू कर सकते हैं.
Google Chrome Tips: गूगल क्रोम हम से से ज़्यादातर लोगों का डिफॉल्ट ब्राउज़र है. वैसे तो हम गूगल क्रोम का इस्तेमाल काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन अभी भी इसके कई फीचर्स ऐसे हैं, जिनके बारे में सभी लोग नहीं जानते होंगे.
बता दें कि Chrome में लाइव कैप्शन का इस्तेमाल करना काफी आसान है. आए जानते हैं कैसे आप Chrome में चलाए जाने वाले मीडिया के लिए, लाइव कैप्शन की सुविधा चालू कर सकते हैं. जान लें कि लाइव कैप्शन की सुविधा कई भाषाओं में उपलब्ध है.
Step 1- अपने कंप्यूटर पर Chrome Chrome खोलें.
Step 2-सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
Step 3- सेटिंग पेज पर सबसे नीचे, Advanced पर जाएं, इसके बाद Accessibility पर जाएं. इसके बाद कैप्शन पर क्लिक करें.
Step 4- इसके बाद Live Caption को ऑन कर दें.
ज़रूरी बात:-
जब आप कोई वीडियो चलाते हैं, तो कैप्शन ON करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, मीडिया कंट्रोल पर क्लिक करें. अपने-आप चलने वाले वीडियो में लाइव कैप्शन की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, वीडियो की आवाज़ ऑन कर लें.
Step 1-Android डिवाइस पर गूगल क्रोम कैसे ऑन करें Live Caption
Step 2-सबसे पहले अपने Android फोन में जाएं, और Google Chrome ओपेन कर लें.
Step 3-इसके बाद राइट साइड में आ रहे 3 डॉट आइकन पर क्लिक करें.
Step 4-अब यहां आ रहे कई सारे ऑप्शन में से Setting सेलेक्ट करें.
( बड़ी सेल! 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले Motorola के बजट फोन को सस्ते में लाएं घर, मिलेगी 6GB RAM)
Step 5- इसके बाद Advanced Tab में जाएं और Accessibility पर क्लिक करें.
Step 6- यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको सबसे नीचे दिख रहे Captions के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 7- अब आपको Show Caption का ऑप्शन मिलेगा, फिर यहीं से इसके टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें.
Step 8-यहीं आपको Caption Size and Style का ऑप्शन भी मिलेगा, जो आ अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं.