राजनीति

बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

जब से छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार आयी है कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है

AINS NEWS… प्रदेश के लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ आज कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं राज्य की लचर कानून व्यवस्था के मामले मे कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुतला दहन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस भवन गांधी मैदान के सामने कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने मासूम बच्ची के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी साथ ही मुंह काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार आयी है कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। हाल ही मे दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने मे 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना हुई इसके आलावा गरियाबंद जिले देवभोग थाने के अंतर्गत आदिवासी युवक को पूछताछ के नाम पर थाना बुलाया गया और प्रताड़ित किया जिसमे पुलिस द्वारा उसे लाठी डंडे से मारकर उसका पैर तोड़ा गया साथ ही फिंगेश्वर थाने के अंतर्गत नाबालिग बच्चे को पुलिस द्वारा टॉर्चर किया गया। ऐसी घटनाएं लगातार प्रदेश मे देखने मिल रही है अगर गृहमंत्री से पुलिस विभाग संभल नही रहा है तो वह तत्काल इस्तीफा दे।

Advertisement

इस प्रदर्शन मे उधोराम वर्मा मदन तालेड़ा प्रशांत ठेंगडी नवीन चंद्रकार दीपा बग्गा देव कुमार साहू प्रभारी महामंत्री जी.श्रीनिवास बंशी कन्नौजे देवेंद्र यादव मणिराम साहू सेवक महानंद नीलिमा सिंह कमलेश नथवानी माधव छूरा प्रवीण चंद्राकर शब्बीर खान योगेश तिवारी मुन्ना मिश्रा अनिल रायचूरा मोहसिन खान राज देवांगन शनासा परवीन सुनील धु्रव विष्णु राजपुत कमलाकांत शुक्ला विनोद ठाकुर ब्रम्हा सोनकर महाबीर देवांगन राधे नायक जितेंद्र यादव आकाश नाग सुषमा धु्रव बिरझु साहू राधिका शेट्टी शंकर बाघ संतोष बाघमार आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button